हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। पीपुल्स साइंस इंस्टीट्यूट, देहरादून की ओर से बहादराबाद ब्लॉक के कोटा मुरादनगर गांव में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण कार्यशाला आयोजित की गई। बताया कि कैसे वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचारों को अपनाकर आय बढ़ा सकते हैं और समाज में भूमिका निभा सकते हैं। ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने स्वयं सहायता समूहों की क्षमता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रीप परियोजना के तहत महिलाओं की आजीविका बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का मुख्य फोकस स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने, उन्हें नई तकनीकों से परिचित कराने और उनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने के तरीकों पर था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...