हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- बहादराबाद कस्बे में रविवार देररात रुपये के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। आरोपी युवक घर में घुसा और पहली मंजिल पर बने कमरे में जाकर दोस्त पर जानलेवा हमला कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बीती रविवार की रात को सौरभ पुत्र राजाराम अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला रोहित पुत्र मांगेराम घर में घुस आया। दोनों के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर बहस हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित ने गुस्से में आकर चाकू निकाल लिया और सौरभ पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में सौरभ लहूलुहान होकर फर्श पर गिर पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...