हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम भौरी निवासी युवक के साथ मारपीट और धमकी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राकिब पुत्र गुलजार के घर पर दीवार पर प्लास्टर का कार्य चल रहा था। उनके घर की दीवार के पीछे जान आलम पुत्र सीदा का रेत और बजरी पड़ा था। 29 सितंबर को सुबह करीब आठ बजे राकिब के पिता गुलजार ने जान आलम से रेत-बजरी हटाने को कहा। आरोप है कि जिस पर जान आलम गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करने लगा। राकिब घर लौट आया, लेकिन कुछ समय बाद जान आलम अपने पुत्रों फरमान, रिजवान और वाजिद के साथ लाठी-डंडों के साथ राकिब के घर पहुंचा। चारों ने राकिब के पिता गुलजार और माता सजीदा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे गुलजार को गंभीर चोटें आईं और उनके दो दांत टूट गए। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। बहादराबाद थाना प्...