हरिद्वार, मार्च 5 -- बहादराबाद से धनौरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर सुमन नगर कट के सामने सेमल का पेड़ जर्जर खड़ा है। इसकी टहनियां अचानक टूटकर सड़क पर गिरती रहती हैं। इससे राहगीरों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकान और मकानों में रह रहे लोगों को भी इस सूखे पेड़ का डर सता रहा है। वन विभाग को इस पेड़ की सूचना दी गई है, लेकिन विभाग ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। अब बरसात का मौसम होने के कारण इस सूखे पेड़ के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। पहले भी इस पेड़ की टहनियां टूटने से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...