हरिद्वार, अप्रैल 21 -- प्लॉट नंबर ई-57 स्थित आहान एंटरप्राइज नामक कंपनी ने पंखों का निर्माण किया जाता है। रविवार रात कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों ने अचानक अंदर धुआं उठता देखा। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग बेकाबू होने लगी तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। एसएफओ बीरबल सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात मिली थी। मौके पर पहुंचने के बाद दमकलकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...