हरिद्वार, मई 7 -- बहादराबाद, संवादाता। बहादराबाद विकास खंड परिसर में बुधवार को शिविर में दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण बांटकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़या गया। मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मदद पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों व दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। कहा कि कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता। हमें खुद को कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि सबल बनकर समाज में अपने लिए एक विशेष स्थान बनाना चाहिए। सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...