हरिद्वार, नवम्बर 4 -- सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध धार्मिक ढांचों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत बुधवार को प्रशासन ने बहादराबाद क्षेत्र में कार्रवाई की। यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। मजार के साथ करीब दो बीघा भूमि को भी कब्जामुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। प्रशासन को उक्त भूमि पर अवैध कब्जे और धार्मिक संरचना बनाए जाने की सूचना मिली थी। जांच में जमीन यूपी सिंचाई विभाग की पाई गई और निर्माण को अनधिकृत पाया गया। इससे पहले कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया था। निर्धारित अवधि में कोई वैध कागजात नहीं मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई अमल में लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...