हरिद्वार, मार्च 19 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख वीर प्रताप सिंह के पिता अजीत सिंह की श्रद्धांजलि सभा स्थानीय बैंक्वेट हॉल में बुधवार को आयोजित की गई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अजीत सिंह अपने वचन के प्रति अडिग थे और उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र संपर्क प्रमुख हरीश रतोला ने कहा कि अजीत सिंह ने करोड़ों रुपये की जमीन विद्यालय को दान कर समाज के लिए बहुमूल्य कार्य किया है। क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। श्रद्धांजलि देने वालों में जिला संघ संचालक डॉ. जितेंद्र, जिला प्रचारक जगदीप सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख मुनेश चौहान, खंड संपर्क प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा...