हरिद्वार, जनवरी 31 -- जंगली हाथी का गांव की ओर आना लगातार जारी है। विभाग भी हाथी को आबादी क्षेत्र में आने से रोक नहीं पर रहा है। जंगली हाथी शुक्रवार की सुबह बहादराबाद की कई कॉलोनियों में आ पहुंचा। अक्सर हाथी गोकुल धाम कॉलोनी, लक्ष्मी विहार फेस 2, हाइवे किनारे सर्विस लेन, गण पति फार्म हॉउस का इलाका, सोना विहार कॉलोनी बोगला, अत्मलपुर बोगला, रोहलकी अहमदपुर, अलीपुर में अक्सर दिखाई देता है हलाकि अभी तक किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाई है ।वैसे भी इन दिनों खेतो में गन्ने की फसल की कटाई चाल रही है हाथी गन्ने के खेतो में ही अपना ठिकाना बना कर रिहायशी इलाकों में टहलते रहते हैं, अब तो ग्रामीण भी हाथियों के आने जाने से भयभीत नहीं होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...