हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने देररात चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सिन्टू पुत्र ऋषिपालको नशे के सौ इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सिन्टू ने ये इंजेक्शन पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके संजीत से सस्ते दामों में खरीदे थे और इन्हें रुड़की व हरिद्वार में महंगे दामों पर बेचता था। सिन्टू के खिलाफ बहादराबाद और रानीपुर कोतवाली सहित अन्य थानों में चोरी, मारपीट, और आर्म्स एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज हैं। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सिंटू को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...