रुडकी, दिसम्बर 28 -- व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा ने रविवार को लक्सर रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मिलकर उन्हें रेल यात्रियों की दिक्कतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डीआरएम मुरादाबाद के नाम एसएस को एक ज्ञापन दिया और इन परेशानियों का समाधान करने की मांग की। उन्होंने एसएस केएस मीणा से मुलाकात कर बताया कि कोरोना काल में सारी ट्रेनें बंद कर दी गई थी। उस समय रेलवे स्टेशन पर आने वाले एकमात्र रास्ते के बीच में लोहे की छड़ गाड़कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया था। कोरोना के बाद सारी चीजें सामान्य हो चुकी हैं, मगर वह रास्ता खोला नहीं गया है। यही नहीं रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर एक-दो पर सीधे चढ़ने वाला वैकल्पिक रास्ता भी दो दिन पहले स्थायी रूप से बंद कर दिया है। इससे दिक्कत और बढ़ गई है। उन्होंने फ्लाई ओवर के नीचे अंडरपास का निर्माण ना होन...