मुरादाबाद, मार्च 27 -- बिलारी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर में सोमवार रात धर्मस्थल में कुत्ता घुसने के बाद हुए बवाल और कीर्तन स्थल पर हमले के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। उधर नाबालिग समेत चार आरोपियों के अलावा अब तक कोई और नहीं पकड़ा जा सका है। पुलिस तलाश में जुटी है। थाना बिलारी क्षेत्र के गांव बहादरपुर निवासी विनोद कश्यप का पालतू कुत्ता सोमवार शाम दूसरे समुदाय के धर्मस्थल की ओर चला गया था। जिस पर दूसरे पक्ष के एक किशोर ने कुत्ते को पत्थर से मारा था। इसको लेकर विनोद और उस किशोर का विवाद हुआ। विवाद के बाद विनोद अपने घर के पास ही हो रहे कीर्तन में शामिल होने चला गया। आरोप है कि रात में विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडा और अन्य हथियार लेकर कीर्तन स्थल पर पहुंच गए और मारपीट और पत...