कोडरमा, अप्रैल 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । बिछड़े हुए तीन हाथियों के झुंड ने मंगलवार के रात थाना क्षेत्र के लतबेधवा के करणो सरणो मौजा में गेंहू व पानी पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया। लतबेधवा निवासी उमा देवी, रामजी राणा, रामनरेश राणा, रामाशंकर राणा, गोबिंद राणा, शिवपूजन राणा व राहुल राणा के खेतों में कटा हुआ गेंहू का बोझा व गांव पेयजल के लिए लगायें गये पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार तीनों हाथियों का झुंड दो दिन से बराकर नदी में अपना आशियाना बना रखा था और मंगलवार के रात करणो सरणो मौजा में गेहूं खाकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने आग का मशाल जलाकर व पटाखे फोड़कर हाथियों को खदेड़ा, जहां हाथियों का झुंड बरही थाना के बेरिसाल के ओर चला गया है। बता दें कि दस दिन पूर्व थाना क्षेत्र के नावाडीह,पांडू, चदरापिपराडीह, नईटांड में 15 हाथियों का झुं...