बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के हरगावां में बहाई धर्म का उपासना गृह बनाया जा रहा है। रविवार को इसके प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। राज्य बहाई परिषद के सचिव रीना दिनेश ने कहा कि बहाई धर्म के मुख्य प्रवर्तक अबुल बहा ने कहा था कि पृथ्वी की देखभाल एक दक्ष माली की तरह की जानी चाहिए। आज धरती के बिगड़ते संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक है। सोसाइटी ऑफ यूनिवर्सल लर्नर के निदेशक संदीप मलिक ने कहा कि इस उपासना गृह को पर्यावरण के अनुकूल बनाना है ताकि आने वाले सभी उपासक एक स्वच्छ वातावण में साधना और उपासना कर सकें। बहाई केंद्र के मैनेजर शिवशंकर कुमार ने बताया कि संपूर्ण उपासना गृह निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। नव निर्मित ज्ञान केंद्र का उद्घाटन 2026 के फरवरी माह में होने क...