अयोध्या, जुलाई 2 -- रौजागांव, संवाददाता। बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर के बहांपुर गांव में प्राचीन मां काली मंदिर में विशेष पूजा आयोजित की गई। प्रत्सेक तीन वर्ष पर आयोजित पूजा में मां काली की खप्पर यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में श्रद्वालु शामिल हुए। बहांपुर में आयोजित पूजन- अर्चन के बाद मां को भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य पुजारी रविनंदन सिंह रहे। कार्यक्रम में पंडित गिरजाकांत दीक्षित, सियाराम रावत, कृष्ण मंगन पांडेय, राम अभिलाख यादव, विनोद कुमार पाल, राम सावल शर्मा, सीताकांत दीक्षित, प्रहलाद यादव, अमेरिका प्रजापति, सोमनाथ प्रजापति, राधेरमण पांडेय, अजय मिश्र, रामकुमार शर्मा, अमित शर्मा, राम मोहन शर्मा, अरविंद गुप्त, मेजर तिवारी, रामजी तिवारी, व अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्...