नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में एक नवंबर की देर रात हुए झगड़े के दौरान इलाके में कुख्यात अपराधी ने एक शख्स पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान तीन गोली पीड़ित को लगी, जबकि एक गोली वहां से गुजर रहे एक शख्स को छूकर निकल गई। परिजनों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी। गोविंदपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने कुख्यात अपराधी अब्दुल कादिर उर्फ लल्ला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने खून से सने कपड़े, पिस्तौल बरामद की है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि घायल राजकुमार अपने परिवार के साथ गोविंदपुरी इलाके में रहता है। एक नवंबर की रात को संत निरंकारी स्कूल, नेहरू कैंप, फतेह सिंह रोड, गोविंदपुरी में माता की च...