मेरठ, अप्रैल 22 -- बहसूमा थानाक्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर स्थित बिजली घर के सामने बाइक सवार जीजा साले को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक स्लिप हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल लाया गया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। रामराज निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र नक्कल की शादी प्रतापनगर समाना रामराज निवासी युवती से हुई थी। रविवार देररात करीब 11.30 बजे मोहित अपने साले 25 वर्षीय राहुल पुत्र पालसिंह के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। रामराज स्थित बिजलीघर के सामने बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक स्लिप होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में दोनों को सिर पर गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले...