मेरठ, सितम्बर 2 -- बहसूमा में गोलू और कालू गैंग के बीच हुई गैंगवार की वारदात को डीआईजी ने गंभीरता से लिया है। इनमें से कुछ आरोपी सिविल लाइन थाने के मुकदमे में वांटेड थे और इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं, डीआईजी ने बहसूमा में हुई गोलीबारी की घटना में जल्द चार्जशीट दाखिल कर नया गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। बहसूमा में गोलू और कालू गैंग के बीच कुछ दिन पहले आमने-सामने की गोलीबारी हुई थी। दोनों पक्ष ने ताबड़तोड़ करीब 50 राउंड गोलीबारी की थी। घटना के दौरान दो बाइकों को भी फूंक दिया गया था। वारदात के बाद लखनऊ डीजीपी कार्यालय से घटना का संज्ञान लिया गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इस मामले में गोलू सकौती ने देहरादून कोर्ट में...