मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- बरनाहल। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बहसी स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर परिसर में नवग्रह मंदिर का निर्माण कराया गया और वहां नवग्रहों की मूर्तियां स्थापित कराई गई। मैनपुरी से आए विद्वानों ने पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच इन सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान सभी ग्रहों के लिए हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई। इस मंदिर का निर्माण ग्राम चंदीकरा निवासी वरिष्ठ समाज सेविका किरन चतुर्वेदी इन अपने पूर्वजों की याद और उनके सम्मान में कराया है। मंदिर परिसर में नवग्रहों की मूर्तियों की स्थापना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग देने पहुंचे लोगों ने नवग्रह के दर्शन किए और पूजा अर्चना में भाग लिया। मंदिर के अंदर भगवान सूर्य, चंद्र मंगल,...