देहरादून, सितम्बर 17 -- राजपुर रोड पर बहल तिराहे पर कई दिनों से चैंबर से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। नगर निगम और जल संस्थान की ओर से इसे लेकर कोई सुध नहीं ली गई।जागरूक बनो आवाज उठाओ ने इसे सही करने की मांग उठाई है। जागरूक बनो आवाज उठाओ के संयोजक यश वीर आर्य ने बताया कि राजपुर रोड पर बहल तिराहे पर कई दिनों से चैंबर से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से प्रशासन शासन के उच्च अधिकारी गुजरते हैं। विधायकों,मंत्रियों,मुख्यमंत्री तक की इस पर नजर नहीं गई। कहा कि गली मोहल्लों में भी बुरा हाल है। कहा कि कुछ ही दूरी पर वक्फ बोर्ड से जुड़े लोगों ने मुख्य मार्ग पर कब्जा कर रखा है वह भी किसी को नजर नहीं आ रहा। कहा कि अफसरों को अतिक्रमण हटाना चाहिए और चैंबर से निकल रही गंदगी को रोकना चाहि...