रामपुर, अप्रैल 29 -- नगर के निकटवर्ती गांव बादली स्थित बहल्ला नदी के पास इलेक्ट्रिशियन का शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। नगर के निकटवर्ती गांव बादली सुबह लोगों ने गांव के निकट बह रहीं बहल्ला नदी के किनारें के पास एक शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। गांव तथा आसपास के लोगों ने शव की शिनाख्त गांव बादली निवासी धर्मवीर 45 वर्ष के रूप में की। सूचना मिलते ही मृतक के भाई चंद्रपाल और बिट्टू भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने अपने भाई को पहचान लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया की धर्मवीर सिंह रविवार की सुवहः से ही घर निकाला था। शाम होने पर जब वह घर नहीं पहुंचे तो, परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने गांव तथा आसपास में तलाश किया परन्तु कोई पता नहीं चल सका था। वह इल...