हाजीपुर, सितम्बर 14 -- महनार । संवाद सूत्र प्रशासनिक लापरवाही और सिस्टम की उदासीनता के कारण बाढ़ग्रस्त बहलोलपुर दियारा इलाके में एक प्रसव पीड़िता की मौत हो गई। प्रसव पीड़ित महिला मदद के इंतजार में घंटों तड़पती रही। जब तक उसे मदद मिलती तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। महनार प्रखंड के हसनपुर दक्षिणी पंचायत का बहलोलपुर दियारा अभी भी बाढ़ के पानी से चारों ओर से घिरा हुआ है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। बताया गया कि पंचायत के वार्ड संख्या बहलोलपुर निवासी राजेश राय की 21 वर्षीय पत्नी सोनी देवी को शुक्रवार की रात में प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद स्वजनों ने स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की। स्वजनों ने नाव या एसडीआरएफ की वोट मांगी, ताकि प्रसव के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती करा...