बाराबंकी, अगस्त 14 -- बाराबंकी। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ दिन पहले एक युवती घर से लापता हो गई। युवती के पिता ने बहला फुसला कर अपहरण का आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 अगस्त की सुबह उसकी 18 वर्षीय पुत्री कूड़ा फेंकने घर के बाहर गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। पिता ने बताया कि कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा था। उसमें खाद के लिए रखे 35500 रुपयेभी गायब थे। आरोप है कि खोजबीन के बाद पता चला कि सुनील कुमार निवासी ग्राम ददेरा थाना घुंघटेर उनकी पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है। इसमें उसके माता-पिता व भाई सुधीर ने भी सहयोग किया है। बताया कि जब युवक क...