औरैया, नवम्बर 12 -- अछल्दा, संवाददाता। अछल्दा थानाक्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 10 नवंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी 19 वर्षीय पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ अछल्दा बाजार सामान लेने गई थी। उसी दौरान सलेमपुर निवासी अमन कुमार पुत्र अवधेश कुमार दोहरे उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखे करीब 53 हजार रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी तोड़िया तथा अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया खाते से जनसेवा केंद्र अछल्दा के माध्यम से 10 हजार रुपये निकालकर ले गई। कुल मिलाक...