गाज़ियाबाद, मई 16 -- गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित किशोरी का रिश्तेदार है। किशोरी की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने 13 मई को थाने पर एक शिकायत दी थी। महिला के मुताबिक फरीदाबाद, हरियाणा के जस्सीपुरा निवासी सुमित उनका रिश्तेदार है। आठ मई को वह उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद सुमित उनकी बेटी को वापस घर पर छोड़ गया था। पूछताछ करने पर बेटी ने आरोपी की करतूत बताई, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि शिकायत...