शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- निगोही। निगोही पुलिस ने बहला-फुसलाकर किशोरी को भगाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुलायम पुत्र ओमप्रकाश निवासी रामपुर अमृत, थाना बिलसंडा, जिला पीलीभीत को रविवार दोपहर करीब 1.40 बजे इनायतपुर पुलिया, पुवाया रोड से पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, 17 मई को पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान लड़की को सकुशल बरामद कर मामले में पॉक्सो एक्ट सहित धारा 64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...