हाथरस, नवम्बर 10 -- बहला-फुसलाकर युवती को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज -(A) बहला-फुसलाकर युवती को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज सहपऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है। शिकायत में उसने लिखा है कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री को पड़ोस का युवक बहला-फुसलाकर शनिवार को ले गया है। उसे डर है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हो जाए । कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी का कहना है लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...