संभल, मई 16 -- थाना क्षेत्र के गांव में तीन दिन पहले गांव का ही एक युवक मोहल्ले की युवती को लेकर फरार हो गया । वहीं युवती के पिता द्वारा युवक के परिवार वालों से शिकायत करने पर आरोपी युवक के परिवार के लोगों ने पीड़ित को दौड़ा लिया। वहीं इसको लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन पहले मुहल्ले के ही दबंग युवक ने गरीब और असहाय व्यक्ति की बेटी को 35 हजार रुपये नकद लेकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित युवती की मां की चार वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है, जिसके बाद वह अकेली पिता के साथ रहती थी और घर का सारा काम तथा पिता की देखभाल भी करती थी। युवती को ले जाने के बाद गरीब पिता अब भोजन-जल की भी किल्लत झेल रहा है। जब पीड़ित पिता आरोपी युवक के घर शिकायत करने गया तो युवक के परिवार वालों ने लाठी-...