नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 9 साल के बच्चे के साथ नाबालिगों ने यौन शोषण किया। तीन नाबालिग 9 साल के बच्चे को बहला-फुसलाकर एक सुनसान छत पर ले गए और उसका यौन शोषण किया। आरोपी ने बच्चे को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।कैसे फंसा बच्चा जाल में? 4 नवंबर की शाम, बच्चे का रिश्तेदार पुलिस के पास पहुंचा और इस घटना के बारे में बताया। परिजन ने बताया कि तीन लड़कों ने बच्चे के साथ यौन शोषण किया। आरोपियों में से एक बच्चा 13 साल का था वहीं वो 16 साल के। लड़के बच्चे को बहला-फुसलाकर छत पर ले गए और उसके साथ यौन शोषण किया। लड़कों ने बच्चे को डराने-धमकाने की धमकी भी दी। डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वल्सन ने बताया कि आरोपी बच्चे को डराकर चुप कराना चाहते थे, लेकिन सच छिप न सका। पुलिस ने POCSO एक...