शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- बंडा। बहला-फुसलाकर किशोरी को ले जाने के मामले में वांछित चल रहे युवक को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बंडा थाना क्षेत्र की एक महिला ने 17 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को सूरज नामक युवक बहला-फुसलाकर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी को बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि सूरज दलेलपुर चौराहे से पहले रास्ते में खड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...