बदायूं, मई 12 -- क्षेत्र के 17 साल की किशोरी को गांव का ही युवक बहला फुसलाकर ले गया। किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति नौ मई को थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि वह रात में अपने गांव में आई बारात को देखने गए थे। घर में उनकी बेटी अकेली थी। मौका पाकर पड़ोस का रहने वाला पिंकू उनके घर में घुस आया और उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...