अंबेडकर नगर, जनवरी 8 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने कोतवाली में दिए तहरीर में कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को थाना आलापुर क्षेत्र के ग्राम हथिना निवासी भोनू बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...