बाराबंकी, जुलाई 12 -- कोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को लखनऊ जनपद का युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत कोठी पुलिस से कर कार्रवाई क मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को लखनऊ जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गौरिया गांव निवासी आरोपी युवक बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है। आरोप है कि आरोपी की रिश्तेदारी रसूलाबाद में है। आरोपी का रिश्तेदार के यहां आना जाना था। आरोपी ने पुत्री से नजदीकियां बढ़ाई और भगा ले गया है। इसकी शिकायत पर चौकी इंचार्ज केसरगंज फिरोज खान ने जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...