इटावा औरैया, दिसम्बर 18 -- भरथना। थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब बीस दिन पहले तीन नामजद किशोरी को बहलाकर ले गए थे। गुरूवार की दोपहर किशोरी एसएसपी कार्यालय के बाहर बैठी मिली। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने किशोरी से पूछताछ की और भरथना थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा। थाना उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता ने 9 दिसंबर को मामला दर्ज कराते हुए बताया था कि 29 नवंबर की रात करीब आठ बजे गांव के ही रामनारायन और दीक्षा व फिरोजाबाद के पंकज ने उनकी बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गए थे। पिता का आरोप था कि बेटी अपने साथ जेवर और नगदी भी ले गई थी। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। किशोरी को सुरक्षित मिलने के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया और पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई...