फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- कायमगंज, संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से बहला-फुसलाकर गई युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने युवती की बरामदगी के बाद मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसआई जगदीश वर्मा ने बताया कि युवती को बरामद कर अस्पताल भेजकर चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद युवती को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि 15 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे 21 वर्षीय युवती को पड़ोस का युवक अमन बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप था कि युवती घर में रखे संदूक से करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 90 हजार रुपये नकद भी अपने साथ ले गई थी। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता की मां ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...