जहानाबाद, सितम्बर 10 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के उत्तरी दौलतपुर रोड के इलाके में किराए के मकान में रहने वाली 13 वर्षीया कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अरवल जिला क्षेत्र की निवासी लड़की की मां के बयान पर बुधवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें गया जिला के चाकन्द के निवासी एक युवक को आरोपित किया गया है। लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि एक दिन पूर्व मंगलवार को उनकी बेटी कोचिंग में पढ़ने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद वह गायब हो गई। घर नही लौटी। खोजबीन में उन्हें पता चला कि आरोपित युवक ने शादी की नीयत से उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। बहरहाल अगवा करने या प्रेम- प्रसंग के बिंदु पर भी पुलिस मामले की तहक़ीक़ात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...