जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के 10 स्टेशनों पर बुकिंग एजेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इससे मुर्गामहादेव, झिंकपानी, गुवा व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्रियों को एजेंट से टिकट मिलेगा। स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट के चयन में रेलवे स्थानीय शिक्षित लोगों महिला-पुरुष को प्राथमिकता देगा। रेलवे के अनुसार, एजेंट को टिकट बिक्री राशि के आधार पर 15 से 25 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा। दूसरी ओर, रेल मंडल के स्टेशनों पर ऑटो मेटिक टिकट वेंडिग मशीन संचालक की भी नियुक्ति का आदेश हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...