मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाने की पुलिस ने रविवार को पुरानी गुदरी रोड स्थित बहलखाना रोड से बड़ी मात्रा में देसी चुलाई शराब जब्त किया है। पुलिस को देसी शराब के भंडारण की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर करीब 300 लीटर देसी शराब बरामद की। बरामद शराब को पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गया। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया की धंधेबाज कि पहचान कर कार्रवाई कि जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...