छपरा, फरवरी 19 -- शनिवार को मुख्य मार्ग जाम करने को लेकर सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी मशरक । एक संवाददाता बहरौली गांव में मंगलवार को श्मशान घाट भूमि विवाद में ग्रामीणों के बीच हुई झड़प पर पहुंची पुलिस पर पथराव में जख्मी महिला सिपाही की हालत बिगड़ी । पुलिस के अनुसार सर्वाइकल बोन में गहरे जख्म की वजह से परेशानी पर बुधवार को पटना रेफर किया गया। जानकारी हो कि गांव में आपस में हुए मारपीट के दौरान परिवार के लोगों के एक पक्ष द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर मशरक पुलिस बहरौली पहुंची थी तभी शरारती तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें महिला सिपाही माला कुमारी एवं सब इंस्पेक्टर सौरभ कुमार जख्मी हो गए। इधर श्मशान विवाद में गत शनिवार को दुमदुमा के पास एन एच 227 ए पर शव के साथ पूरे दिन आवागमन बाधित करने को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्ती दिख...