लखनऊ, जून 10 -- नगराम। हिन्दुस्तान संवाददाता आरडीएसएस योजना के समेसी विद्युत उपकेंद्र के बहरौली फीडर से जुडी 33/11 केवीए लाइन की जर्जर बिजली के तारों और खंभे बदले जाने का कार्य किया जा रहा है। इससे बहरौली फीडर के दो दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ठप रही। बिजली न आने से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो गए। समेसी विद्युत उपकेंद्र के जेई आशीष कुमार ने बताया कि बहरौली फीडर की 33/11 लाइन के उक्त कार्य के चलते इस फीडर से जुड़े बहरौली, खवासखेड़ा, अरजानीखेड़ा, रसूलपुर आशिक अली, गुमवाखेड़ा, जवाहरसिंह का पुरवा, बजगिहा सहित दो दर्जन गांवों बिजली आपूर्ति आज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रही। यह कार्य आगे तीन से चार दिनों तक और किया जाना है। लिहाजा, इस दौरान भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...