लखनऊ, जून 13 -- आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 33/11केवी समेसी उपकेंद्र पर शनिवार सुबह 06:00 से दोपहर 12:00 बजे तक काम किया जाना है। बहरौली फीडर से पोषित सम्बंधित क्षेत्रों में इस दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में नौबस्ता, भोला का पुरवा, मटेरा, बड़ेहा, भादुवा, जवाहर सिंह का पुरवा, ढ़ोडे का पुरवा, अर्जनी खेड़ा, सुबंश खेड़ा, बहरौली, गुमवा खेड़ा, नेहरूनगर, शहजादे पुर मखदूम नगर पकरा, रसूलपुर आशिक़ अली, मोदीनगर, नगराम रोड गंगागंज, बजगिहा, मेहीलाल खेड़ा, मुकुंद खेड़ा, शिरौना, चौतारा, ख़वाश खेड़ा, शिवपुरा, हयातनगर, अमेठीयन सिंह का पूर्वा, घोड़सरा, कल्याण खेड़ा, चंडीदिन का पूर्वा शामिल है। 33/11 विद्युत् उपकेंद्र निराला नगर से फीडर विवेका नंदपुरी पर स्थापित छप्परताल 400 केवीए से निर्गत जर्जर तथा क्षतिग्रस्त एबी केबिल को बदलने का कार्य कि...