भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अगर आपको सर्दी-जुकाम (वायरल) के बाद कान में दर्द या फिर सुनने में परेशानी का अनुभव हो रहा है, तो आप जरा सतर्क हो जाएं। इन दिनों वायरल से जूझ रहे मरीजों के कान में संक्रमण होने का मामला मिल रहा है। इस तरह के मरीजों की आमद बीते दो सप्ताह में जिले के सरकारी अस्पताल (सदर अस्पताल व मायागंज अस्पताल) में बढ़ी है। चिकित्सकों के मुताबिक, अगर कानों में दर्द या फिर कम सुनाई देने की समस्या को नजरअंदाज किया जाता है तो ये लोगों को बहरा बना सकता है। वायरल से जूझने वाले कई मरीज मिल चुके हैं, जो कि इन समस्याओं को नजरअंदाज किए और जब अस्पताल पहुंचे तो वे बहरेपन के कगार पर पहुंच चुके थे। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में ऐसे मरीजों के आंकड़े वायरल जुकाम की भयावहता बता रहे हैं। इन अस्...