अमरोहा, फरवरी 1 -- सुनाई देने की दिक्कत और कान के पर्दे की जांच के लिए जिला अस्पताल में साउंडप्रूफ ऑडियोमैट्री रूम को डेढ़ साल से ऑडियोलॉजिस्ट की दरकार बनी है। अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं किए जाने से करीब पांच लाख रुपये की लागत से तैयार किया ऑडियोमैट्री रूम निरर्थक साबित हो रहा है। वहीं बहरेपन की जांच कराने के लिए मरीजों को मुरादाबाद की दौड़ लगानी पड़ रही है। समस्या के बीच अस्पताल में ऑडियोलॉजिस्ट की तैनाती कराने को लेकर जिम्मेदार अफसर गंभीर नहीं हैं। राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के तहत सुनाई देने की समस्या के निदान और पीड़ित मरीजों के कान के पर्दे समेत बहरेपन की तमाम जांचों के लिए जिला अस्पताल में साल 2023 में शासन स्तर से साउंडफ्रूफ ऑडियोमैट्री रूम का इंतजाम किया गया था। ताकि बहरेपन की जांच कराने के लिए जिले के मरी...