पाकुड़, मार्च 1 -- महेशपुर। एक संवाददाता श्री श्री 1008 बूढ़ा बाबा महेश्वरनाथ शिवमंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ से जहां एक ओर श्रद्धालुओं में भक्ति की भावना जग रही है। वहीं दूसरी ओर मंदिर परिसर में हनुमान, वृद्ध महिला व पुरुष तथा महिला असुर का रुप धारण किए बहरूपिये, विशेषकर बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इतना ही नहीं मंदिर परिसर तक पूजा-अर्चना तथा यज्ञ मंडप में हवन में शामिल होने तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने पहुंचने वाले महिला व पुरुष श्रद्धालु भी इन बहरुपियों के अजीबोगरीब करतूतों से आनंदित होते हैं। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर इन बहरुपियों का शिवमंदिर आने का सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा है। जो इस वर्ष भी कायम है। इनकी वजह से श्रद्धालुओं का मनोरंजन भी हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...