जयपुर, नवम्बर 25 -- बहरीन दौरे से लौटते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने दिल्ली पहुंचकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में छत्तीसगढ़ से मिले संगठनात्मक फीडबैक, राजस्थान में चल रहे राजनीतिक मसले, हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत, जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, आगामी निकाय एवं पंचायत चुनाव की रणनीति और केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के अभियानों पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्टी के भीतर संगठनात्मक पुनर्गठन के बीच यह मुलाकात कई राजनीतिक संदेश भी देती है। राहुल गांधी से बातचीत के बाद सचिन पायलट सीधे ओबीसी वर्ग के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद, OBC विभाग के प्रम...