नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- बहरीन के तेज गेंदबाज अली दाऊद ने शुक्रवार को इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया है। भूटान के गेनलेफू इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भूटान के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 33 वर्षीय अली दाऊद ने अपने करियर का सबसे बेहतरीन और ऐतिहासिक स्पेल फेंकते हुए सिर्फ 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। यह स्पेल अब पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है। स्याजरुल इद्रुस ने आठ रन देकर सात विकेट लिए थे। अली दाऊद का यह असाधारण प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि वह मलेशिया के स्याजरुल इद्रुस के बाद पुरुष टी20I में सात विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अली दाऊद ने अपने चार ओवरों के स्पेल में कसी हुई गेंदबाजी की और भूटान के बल्लेब...