प्रयागराज, सितम्बर 20 -- बहरिया के मैलहा सीएचसी में गुरुवार को कर्मचारियों के बीच हुए विवाद की जांच के बावत टीम गठित कर दी गयी है। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगाी। हालांकि सीएचसी अधीक्षक की तरफ से अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। गुरुवार को सीएचसी में लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार गुप्ता और एक्स-रे टेक्नीशियन बृजेश कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। अस्पताल में मारपीट की घटना से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना को सीएमओ ने संज्ञान में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...