गंगापार, जून 29 -- झूंसी से सिकंदरा वाया बहरिया दादूपुर मुख्य सड़क पर बहरिया में बरसात का पानी भरे रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण राहगीरों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। झूंसी से चलकर गरापुर से होकर सिकंदरा होते हुए दांदूपुर से रानीगंज प्रतापगढ़ को जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बहरिया में बरसात का पानी भर जाने से मुख्य सड़क पानी में डूब गया है। पता हीं नहीं चलता की यहां सड़क भी है। कुछ महीने पहले ही कुंभमेला के चलते यह मुख्य सड़क मार्ग करोड़ रुपये की लागत से सरकार ने चौड़ीकरण कर निर्माण कराया था। किंतु मार्ग के किनारे बनी नाली को बाजारवासियों ने मिट्टी से पाट दिया जिसके कारण बारिश का पानी और लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। हल्की से बारिश भी बहरिया के सड़क को ड...