गंगापार, अगस्त 4 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सावन के आखिरी सोमवार को बहरिया ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा की अध्यक्षता में जनकल्याणार्थ सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का पूजन और अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रुद्राष्टाध्यायी के मंत्रों से पूरा ब्लॉक परिसर गुंजायमान हो गया। आयोजन में ब्लॉक कर्मचारी, अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया। बहरिया ब्लॉक परिसर में होने वाले तीसरे सवा लाख पार्थिव शिवलिंगों का रुद्राभिषेक कार्यक्रम की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। शनिवार से ही मंदिर परिसर की सजावट और बटुक ब्राह्मणों व शिवभक्तों द्वारा पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण शुरू कर दिया गया था। मंदिर परिसर को फूलों और पत्तों से दिव्यता के साथ सजाया गया। सोमवार को प्रय...