गंगापार, जुलाई 7 -- बहरिया में जल निकासी के लिए सोमवार को पीडब्ल्यूडी का बुलडोजर चला। सड़क किनारे पहले मलबा को हटाकर नाली में जमी मिट्टी को साफ कराया गया। इससे जल भराव की समस्या तुरंत दूर हो गई। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार को पांच माह पहले बनी सड़कें बदहाल, किससे करें शिकायत कोई सुनने को नहीं तैयार शीर्षक से बोले प्रयागराज के तहत प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। पहली बरसात में ही मुख्य सड़क की जल निकासी व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों को लगातार आगाह किया जाता रहा मगर उनकी चुप्पी ने राहगीरों और वाहन चालकों संग बाजार वासियों को सांसत में डाल दिया था। तेज हो रही बारिश से झूंसी से लेकर सिकंदरा बहरिया होते हुए दांदूपुर से रानीगंज प्रतापगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जलमग्न हो गई। प्रमुख बाजारों में ओवरफ्लो कर नालियों का पानी सड़क पर ...